बीएमसी चुनाव में कितनी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं अजित पवार?
मुंबई महानगरपालिका चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में फूट और महायुति में भी एकजुटता की कमी है। अजित पवार की एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि शरद पवार गुट के साथ गठबंधन विफल रहा। एनसीपी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। महायुति में शिवसेना और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे।