दिल्ली जल बोर्ड स्कैम: ईडी ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
दिल्ली के तत्कालीन जल मंत्री और डीजेबी के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के अलावा, तत्कालीन दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ उदित प्रकाश राय, डीजेबी के पूर्व सदस्य अजय, दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन मुख्य अभियंता सतीश चंद्र वशिष्ठ और अन्य निजी व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की गई है।