देश में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 660 विदेशी गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल भारत भर में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 660 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें नेपाली (203), नाइजीरियाई (106) और म्यांमार के (25) नागरिक शामिल हैं।