Christmas Tree क्यों क्रिसमस पर सजाया जाता है और कहां से शुरू हुई ये परंपरा
क्रिसमस के मौके पर जगह-जगह CHRISTMAS TREE को रंग-बिरंगी लाइट्स, बेल्स, टॉफी, रिबन से सजाया जाता है। आखिरकार कहां से यह परंपरा शुरू हुई और क्या है इसके पीछे की कहानी, आइए जानें इसके बारे में।