Shakti Peeth: माता सती के 51 शक्ति पीठ कहां-कहां पर हैं? यहां जानिए नाम और जगह
मातारानी के प्रति भक्तों में अपार श्रद्धा है। नवरात्रि में श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर्शन के लिए देवी मंदिरों में पहुंचते हैं। अगर आप भी शक्ति पीठ जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए उनके नाम और जगह।