हर वक्त होती है समय की कमी महसूस? यहां जानें पूरे दिन को कैसे करें बेहतर तरीके से मैनेज
आज के व्यस्त जीवन में 'आज नहीं, कल' की आदत सबसे बड़ी रुकावट बन गई है। काम को टालने की प्रवृत्ति न सिर्फ समय की बर्बादी करती है, बल्कि सफलता के रास्ते में भी बाधा डालती है। समय एक अमूल्य संसाधन है, जिसका सही उपयोग ही लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती है।