सरसों की भुजिया बनाने का खास तरीका, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां
सर्दियों के मौसम में सरसों के पत्तों से बनी भुजिया एक बेहतरीन और झटपट तैयार होने वाली डिश है। पारंपरिक सरसों का साग जहां बनाने में समय लेता है, वहीं सरसों की भुजिया कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है।