77वां या 78वां? इस साल कौन-सा गणतंत्र दिवस मना रहा है भारत? यहां जानें कौन है चीफ गेस्ट
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस बार भारत 77वां या 78वां कौन-सा गणतंत्र दिवस मना रहा है, इसे लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है। ऐसे में यहां जानिए सही जानकारी और साथ ही यह भी कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट कौन होंगे।