स्वेटर, जैकेट और कंबल पर आ गए हैं रोएं? इन 5 टिप्स से चमक उठेंगे आपके विंटर आउटफिट्स
सर्दियों में ऊनी कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट और कंबल हमें गर्माहट देते हैं, लेकिन अक्सर इन पर छोटे-छोटे रोएं दिखाई देने लगते हैं, जिससे कपड़े पुराने और बेजान लगने लगते हैं। आप कुछ खास टिप्स की मदद से ऊनी रोएं को आसानी से हटा सकते हैं।