दूध नहीं… इस एक चीज से बनाएं मुलायम Paneer, घर पर ऐसे करें आसानी से तैयार
पनीर को आमतौर पर दूध से तैयार किया जाता है। हालांकि, दूध वाला पनीर कई लोगों को नहीं पचता है। ऐसे में कुछ लोग वेगन और लैक्टोज-फ्री पनीर खाना पसंद करते हैं। आप भी अपने घर पर चावल का पनीर तैयार कर सकते हैं। इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है।