घर में तुलसी लगाने का सबसे सही तरीका, मंजरी से पौधा उगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
Manjari Se Tulsi Ka Paudha Kaise Ugaye: तुलसी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इसे माता के रूप में पूजा जाता है। घर में तुलसी लगाते समय आप यहां बताया तरीका अपना सकते हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके गमले में मंजरी से नए तुलसी के पौधे उग आएंगे।