पौधों में जान डाल देंगे किचन वेस्ट से बने ये खाद, कम मेहनत में इस तरह करें आसानी से तैयार
घर में रोज निकलने वाले किचन वेस्ट से आप पौधों के लिए आसानी से खाद बना सकते हैं। सब्जियों के छिलके, चाय-पत्ती और अंडे के छिलकों से बनी ये नेचुरल खाद पौधों की ग्रोथ बढ़ाकर उन्हें हरा-भरा बनाती है।