काले होठों को गुलाबी बनाने का असरदार तरीका, नेचुरली पिंक करने के लिए लगाएं ये सस्ती चीज
kale lips ke liye Home Remedies: होठों का कालापन कई वजह से हो सकता है। ये न केवल देखने में बुरा लगता है बल्कि इससे पूरा चेहरा डल नजर आता है। ऐसे में आप यहां बताए घरेलू उपाय अपनाकर काले होठों को गुलाबी बना सकते हैं।