गुड़ और चाय पत्ती से घर में बनाएं इस बार नेचुरल मेहंदी, नवरात्रि और करवा चौथ पर करें ट्राई
बाजार में मिलने वाली मेहंदी लगाने के 2 दिन बाद ही पपड़ी की तरह हाथों से हटने लगती है। इससे बचने के लिए आप इस बार नवरात्रि या करवा चौथ में गुड़ और चायपत्ती से बनी नेचुरल मेहंदी लगा सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है।