नवरात्रि की सप्तमी-अष्टमी के लिए कैसे बनाएं भंडारे जैसा हलवा और चना?
Halwa Chana Navratri Special Recipe: शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से हैं। ऐसे में घर-घर में मातारानी का आराधना की जाएगी। मैया को हलवा-चने का भोग लगाया जाता है। ऐसे में इस बार आप घर पर यहां बताई गई रेसिपी से भंडारे जैसा हलवा-चना तैयार कर सकते हैं।