केले के ऊपर डालें ये 10 रुपये की चीज, घर से भाग जाएंगे सारे चूहे
चूहे घर या दुकान में घुस जाएं तो रातों-रात भयंकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। चूहों को बिना मारे बाहर भगाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आप केले के जरिए भी चूहों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।