अधिक गुस्सा आए तो क्या करें? रिश्तों को बचाने के लिए ऐसे करें भावनाओं पर नियंत्रण
आज के दौर में भावनाएं मनुष्य के व्यक्तित्व पर हावी हो रही हैं। उत्साह, जिज्ञासा व प्रेम तो हमें सक्रिय बनाते हैं, पर डर, चिंता, नफरत जैसी नकारात्मक भावनाएं एकाग्रता छीनकर जिद व टकराव पैदा करती हैं।