बार-बार धोने के बाद भी किचन की टॉवेल से आ रही बदबू? इस तरह मिनटों में गायब होगा स्मेल
किचन में इस्तेमाल होने वाले टॉवेल बार-बार धोने के बाद भी बदबू करने लगते हैं। लगातार उपयोग के कारण इनमें बैक्टीरिया पनप जाते हैं, जिससे स्मेल हटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, कुछ खास तरीके से इसको क्लीन कर सकते हैं।