रसोई की टाइल्स को कैसे करें क्लीन? इस आसान ट्रिक से मिनटों में हटेगी जमी चिकनाई
रसोई की टाइल्स पर तेल, भाप और मसालों के कारण चिकनाई जम जाती है, जिसे हटाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां बताए गए कुछ खास टिप्स को फॉलो कर तेल और दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं।