ठेले वाले भैया जैसी ‘आलू की चाट’ घर में बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका
सर्दियों में जब गर्मागर्म और चटपटा खाने का मन करता है तो अक्सर Aloo Tikki Recipe: लोगों के मन सबसे पहला ख्याल आलू की टिक्की का आता है। बाजार से खरीदने की बजाय आप इसे घर में बड़ी आसानी से शुद्धता के साथ तैयार कर सकते हैं। आइए जानें इसकी रेसिपी।