आटे और चाय की छलनी को आसानी से कैसे साफ करें? इस ट्रिक की मदद से हटेगी जमी हुई गदंगी
चाय की छलनी पर चिकनाई या आटा की छलनी पर जंग लगने या गदंगी जमने पर इन्हें बदलने की बजाय आप कुछ आसान ट्रिक अपनाकर इन्हें नए की तरह चमका और साफ कर सकते हैं। कैसे, आइए जानें इसके बारे में।