प्रेशर कुकर में इस तरह बनाएं गाजर का हलवा, न घिसने की टेंशन न जलने का डर
गाजर का हलवा खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है। आप गाजर को बिना घिसे कुकर में बड़ी आसानी से दूध डालकर हलवा तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने में बहुत कम समय और मेहनत लगती है, आइए जानें रेसिपी।