सर्दियों में जैकेट को बिना धोए कैसे करें साफ? इन टिप्स से नहीं पड़ेगी वॉश की जरूरत
सर्दियों में मोटी और भारी जैकेट पहनना आम है, लेकिन इन्हें बार-बार धोना काफी मुश्किल होता है। लंबे समय तक पहनने से जैकेट पर गंदगी, पसीने की बदबू और धूल जम जाती है। ऐसे में बिना धोए जैकेट को साफ रखना बड़ी चुनौती होता है। यहां कुछ आसान और कारगर टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।