बिना धोए स्वेटर से लेकर ब्लैंकेट जैसे सर्दियों के कपड़ों से बदबू हटाने के 3 आसान तरीके
मौसम बदल रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है। ऐसे में घरों में गर्म कपड़े लोगों ने निकालने शुरू कर दिए हैं। महीनों तक अलमारी या बक्से में वुलन कपड़े बंद रहने से उनमें बदबू आने लगती है। ऐसे में यहां बताए घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।