कौन हैं सागर फलसवाल, जिनकी मदद के बिना अमन सहरावत नहीं बन पाते ओलंपिक मेडलिस्ट
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत ने अपने सीनियर सागर फलसवाल के साथ रक्षाबंधन मनाया। सागर ने अमन के ओलंपिक सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, माता-पिता को खोने के बाद अखाड़े में उनका मार्गदर्शन किया। अमन ने सागर को अपना भाई से भी बढ़कर बताया, जो उनकी हर समस्या का समाधान करते थे। सागर ने अमन की देखभाल की और उन्हें ओलंपिक पदक जीतने के लिए प्रेरित किया।