सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर AIFF ने अपनाया नया संविधान, दो विवादित धाराएं रखीं लंबित
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने 12 अक्टूबर 2025 को विशेष आम सभा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधान को अपनाया, लेकिन दो विवादास्पद अनुच्छेदों को छोड़ा, जिन पर शीर्ष अदालत के निर्देश लंबित हैं। AIFF ने इन अनुच्छेदों पर स्पष्टीकरण मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस एल नागेश्वर राव को रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जिसके बाद सोमवार या मंगलवार को इन पर विचार किया जा सकता है।