मोबाइल छुड़ाने के लिए मां ने बिछाई शतरंज की बिसात, 3 साल के सर्वज्ञ सिंह ने रच दिया इतिहास
आजकल बच्चों का मोबाइल पर अधिक समय बिताना आम बात है। लेकिन 3 साल के शतरंज खिलाड़ी सर्वज्ञ सिंह के माता-पिता ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने मोबाइल से दूर रखने के लिए सर्वज्ञ को शतरंज की ओर प्रेरित किया, जिसका नतीजा है कि सर्वज्ञ ने 3 साल 7 महीने की उम्र में फिडे रैंकिंग में जगह बनाई है। उन्होंने तीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों को हराया और शतरंज जगत में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।