मैं अपने तरीके से जिऊंगी, सानिया ने Insta पर दिया संदेश, दोस्त बोली- तुम कॉफी नहीं चाय हो
सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि अब वो सबको खुश करने की कोशिश नहीं करेंगी, क्योंकि वो कॉफी नहीं हैं। उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने उन्हें चाय बताया, जो सबसे अच्छी होती है। सानिया का यह आत्मविश्वास से भरा पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने खुद को दूसरों की अपेक्षाओं से मुक्त करने की बात कही। सागरिका घाटगे ने भी उनकी पोस्ट पर प्यार जताया।