जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025: चेन्नई में भारत का तूफान, पहले ही मैच में चिली को 7-0 से रौंदा
भारत ने चेन्नई में FIH हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत की। चिली को 7-0 से हराकर भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाया। रोशन खुजुर और दिलराज सिंह ने दो-दो गोल किए। अन्य मैचों में, न्यूजीलैंड ने चीन को, अर्जेंटीना ने जापान को और स्विट्जरलैंड ने ओमान को हराया। भारत अब अपने अगले मैच में ओमान से भिड़ेगा।