John Cena Retirement: 2320 मैच, 1818 जीत; 23 साल का WWE करियर, सीना के युग का अंत
जॉन सीना, ने 23 साल के WWE करियर पर विराम लगाया है। 17 बार के चैंपियन सीना का आखिरी मैच गुंथर के साथ हुआ। इस मैच में हार के साथ सीना का करियर समाप्त हुआ। सीना के आखिरी मैच में 19,000 फैंस मौजूद थे, जिन्होंने सीना को भावुक विदाई दी। कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, और अन्य दिग्गजों ने रिंग में आकर सीना को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। सीना ने अपने जूते और बैंड रिंग पर छोड़कर विदाई ली।