‘हम बस फुटबॉल खेलना चाहते हैं’, ISL संकट पर सुनील छेत्री समेत दिग्गजों की फीफा से अपील
भारतीय फुटबॉल के दिग्गज, जिनमें सुनील छेत्री भी शामिल हैं, ने फीफा से आईएसएल के निलंबन पर हस्तक्षेप की अपील की है। 2025-26 सत्र शुरू नहीं हो पाया है, जिससे खिलाड़ियों में अनिश्चितता है। उन्होंने कहा कि एआईएफएफ अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असमर्थ है और भारतीय फुटबॉल स्थायी ठहराव की ओर बढ़ रहा है। खिलाड़ियों ने फीफा से खेल के भविष्य को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।