इंडिया ओपन में शर्मनाक हालात: प्रदूषण, ठंड और अब पक्षी की बीट, दो बार रोकना पड़ा मैच
इंडिया ओपन सुपर 750 में आयोजन संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं। एचएस प्रणय और लोह कीन यू के मैच में 'पक्षी की बीट' के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा। खराब हवा, ठंड और बंदर देखे जाने की शिकायतें पहले से ही थीं। लोह ने प्रदूषण को मुद्दा बताया, जिससे खिलाड़ियों का स्टैमिना कम हुआ। पूर्व कोच विमल कुमार ने सफाई पर सवाल उठाए और कहा कि टूर्नामेंट स्थल की हालत खराब है।