हरियाणा चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं विनेश, बहन बबीता के खिलाफ ही ठोकेंगी ताल?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को टिकट दे सकती है। विनेश चरखी-दादरी से चुनाव लड़ सकती हैं, जहां उनकी चचेरी बहन बबीता भाजपा से चुनाव लड़ेंगी। बजरंग गोहाना से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां उनके गुरु योगेश्वर दत्त भी भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं। विनेश का कांग्रेस की ओर झुकाव है और उनका चुनाव लड़ना डब्ल्यूएफआई यौन उत्पीड़न मामले को फिर से उभार सकता है।