ट्रंप की पोती काई कॉलेज से पहले करेंगी LPGA टूर में डेब्यू, 27 करोड़ है प्राइज मनी
डोनाल्ड ट्रंप की पोती, काई ट्रंप, LPGA टूर में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्हें स्पॉन्सर के एक्सेम्प्शन के तहत मौका मिला है। वह फ्लोरिडा में होने वाले एनिका टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जिसमें 3.25 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी है। काई, जो वर्तमान में बेंजामिन स्कूल में पढ़ती हैं, 2026 से यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के लिए कॉलेज गोल्फ खेलेंगी। उनका सपना LPGA में खेलना है।