रिंग से बाहर गिरते ही थमने लगीं सांसें, ऑक्सीजन देनी पड़ी, फैंस ने रेफरी पर निकाली भड़ास
ब्रिटिश बॉक्सर एकोव एसुमान 15 नवंबर 2025 को जैक कैटरॉल के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह घायल हो गए। विवादित नॉकडाउन के बाद एसुमान को ऑक्सीजन देनी पड़ी। कैटरॉल ने 11वें राउंड में अपरकट लगाया, जिसके बाद रेफरी के ब्रेक के बावजूद प्रहार जारी रहा। एसुमान रिंग से बाहर गिरे और मुकाबला रोका गया। कैटरॉल की जीत छह साल में पहली थी। रेफरी की भूमिका पर सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा।