WPL 2026: 28 गेंद में 46 रन ठोकने वाली दिल्ली कैपिटल्स की बैटर पर जुर्माना
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की लिजेल ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला। ली को अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के कारण यह सजा मिली। मैच में ली 46 रन बनाकर आउट हुईं और अर्धशतक से चूक गईं। दिल्ली कैपिटल्स ने मैच जीता, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स ने 51 रन बनाए।