विराट कोहली को खेलते नहीं देख पाएंगे फैंस, चिन्नास्वामी पर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है। बेंगलुरु में होने वाले मैच अब बिना दर्शकों के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे। कर्नाटक सरकार के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली की टीम, जिसमें कोहली और पंत शामिल हैं, अब आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को बेंगलुरु के सीओई स्टेडियम में खेलेगी।