T20 वर्ल्ड कप 2026: इशान किशन की वापसी पर श्रीकांत की मुहर, बोले- जब चलता है तो रुकता नहीं
पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इशान किशन की वापसी की सराहना की है। किशन को 2026 टी20 विश्व कप के लिए बैक-अप विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें झारखंड को पहली बार ट्रॉफी जिताई और रिकॉर्ड रन बनाए। श्रीकांत ने कहा कि चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दिया और किशन की वापसी सही है।