बेटी सारा और होने वाली बहू सानिया संग महेश्वर पहुंचे सचिन, इस जगह को बताया भारत का दिल
सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर में छुट्टियाँ मना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी बेटी सारा, पत्नी अंजलि और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी थीं। सचिन ने महेश्वर की सुंदरता की प्रशंसा करते हुए इसे 'अतुल्य भारत का दिल' बताया। उन्होंने अहिल्या किला और नर्मदा नदी का उल्लेख किया और कहा कि परिवार के साथ बिताए गए दिन यादगार रहे।