रोहित शर्मा के मन में आया था संन्यास का विचार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा
19 नवंबर 2023 को विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था, क्योंकि उन्होंने सब कुछ झोंक दिया था। रोहित ने बताया कि उन्हें खुद को संभालने में समय लगा, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा सबक था कि ऐसे हालातों से कैसे निपटना है।