स्मृति मंधाना से आगे जेमिमा रोड्रिग्स, श्रीलंका के खिलाफ की मिताली राज की बराबरी
विशाखापत्तनम में भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रन की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में मिताली राज की बराबरी की, जबकि स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया। भारत ने 122 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में हासिल किया। वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू किया।