भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका, 2 नवंबर को महिला क्रिकेट को मिलेगा नया विश्व चैंपियन
भारत ने 30 अक्टूबर 2025 को महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जिसमें लिचफील्ड का शतक शामिल था। भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127) और हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारियों की बदौलत 341 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 8 साल का विजय रथ रोका।