रायपुर में भारत की हार कैसे हुई? जडेजा पर भड़के पठान, कहा- कमेंट्री में ही दी थी चेतावनी
रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैच में भारत हार गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, जिसमें कोहली और गायकवाड़ के शतक शामिल थे। राहुल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन जडेजा की धीमी पारी (27 गेंदों में 24 रन) के कारण भारत हार गया। इरफान पठान ने जडेजा की बल्लेबाजी पर निराशा जताई, इरादे की कमी और धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए।