जसप्रीत बुमराह ने ‘शतक’ के साथ रचा इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड की खास लिस्ट में एंट्री
कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच में भारत ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की। जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और टी20 में 100 विकेट पूरे किए। वह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। बुमराह दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।