भारत को ‘आग और बर्फ’ का मेल मिल गया, अभिषेक और शुभमनको लेकर बोले सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को भारतीय टी20 क्रिकेट के लिए 'आग और बर्फ' का संयोजन बताया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दोनों ने 105 रन की साझेदारी की, जिसमें अभिषेक ने 74 और गिल ने 47 रन बनाए। सूर्यकुमार का मानना है कि दोनों की दोस्ती और एक-दूसरे के खेल को समझने की क्षमता मैदान पर भी दिखती है। उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।