‘वे बेवजह हम पर टूट पड़े’, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बौखलाहट को लेकर बोले अभिषेक शर्मा
भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को फिर हराया। फरहान का अर्धशतक और फहीम का कैमियो पाकिस्तान के लिए पर्याप्त नहीं थे। मैच में चौके-छक्कों की बरसात, कैच छूटे, रन आउट हुए, और खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। अभिषेक शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच झड़प हुई। मैच में पुरानी प्रतिद्वंद्विता की झलक दिखी, लेकिन रोमांच पहले की तरह नहीं था। खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने से परहेज किया गया।