विराट ने आखिरी दम तक नहीं मानी हार: गावस्कर, हरभजन से लेकर अजिंक्य रहाणे तक हुए भावुक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में भारत 41 रन से हार गया, जिससे टीम 1-2 से सीरीज हार गई। विराट कोहली ने 124 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गावस्कर ने कोहली की स्थिति के अनुसार खेलने की प्रशंसा की, जबकि हरभजन ने अच्छी शुरुआत की कमी को हार का कारण बताया। जहीर और रहाणे ने कहा कि कोहली के क्रीज पर होने तक जीत की उम्मीद थी। श्रीकांत ने कोहली को 'किंग ऑफ किंग्स' बताया।