बैटर लेते हैं जोखिम, मुझे मिलते हैं विकेट, बेंच से मैन ऑफ द मैच तक! अर्शदीप का करारा जवाब
होबार्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। अर्शदीप ने कहा कि वह अपने कौशल पर भरोसा करते हैं और हर परिस्थिति में सही लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। अश्विन ने पहले अर्शदीप को न खिलाने पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे।