IND vs AUS: कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में कैसे करें फिट? इरफान पठान में बताए ये 3 विकल्प
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड में खेला जाएगा। भारत पहला मैच हार चुका है और सीरीज में 0-1 से पीछे है। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है। उन्होंने तीन विकल्प सुझाए हैं: वाशिंगटन सुंदर की जगह, एक तेज गेंदबाज को हटाकर, या अक्षर पटेल को ड्रॉप करके। पठान का मानना है कि एडिलेड की पिच पर कुलदीप यादव उपयोगी हो सकते हैं।