क्या सरफराज को ‘खान’ सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? शमा मोहम्मद के बयान से मचा हंगामा
सरफराज़ खान को इंडिया ए टीम में न चुने जाने पर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सवाल उठाया कि क्या खान सरनेम के कारण उन्हें जगह नहीं मिली। इस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी और क्रिकेट को सांप्रदायिक एजेंडे से दूर रखने को कहा। AIMIM के ओवैसी ने भी चयन पर सवाल उठाए। सरफराज़ खान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में वजन भी कम किया है।